Ujjain: मामूली विवाद पड़ा भारी, महिदपुर में नाबालिग पर चाकू से जानलेवा हमला

उज्जैन : उज्जैन से करीब 55 किलोमीटर दूर महिदपुर के दर्जी बाखल क्षेत्र में मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। किराना दुकान से सामान लेकर लौट रहे दो दोस्तों पर बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया, जिसमें एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, अरशान खान और जिशान किराना से सामान लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक सवार युवक उनके रास्ते में आए और उनकी बाइक जिशान से टकरा गई। जिशान ने उन्हें ध्यान से बाइक चलाने की समझाइश दी, जिससे विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बाइक सवार युवकों ने नाबालिग जिशान पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। चाकू जिशान की गर्दन में फंस गया।

गंभीर हालत में उसे पहले महिदपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर किया गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी नाबालिग पर चाकू से हमला करते और फिर फरार होते नजर आ रहे हैं। वहीं, उज्जैन अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें घायल नाबालिग गर्दन में फंसे चाकू के साथ दर्द से कराहता दिखाई दे रहा है।

पुलिस ने अरशान खान की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है। फिलहाल घायल नाबालिग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़े – खाचरौद उपजेल में तीन कैदी फरार, पेंटिंग का बहाना बनाकर फांदी दीवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें