UGC NET : 7 मई तक करें पंजीकरण, जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी तारीखें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट जून 2025 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया को समाप्त करने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास 7 मई 2025 तक का समय है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर लें। पोर्टल रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा।

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की तकनीकी परेशानियों या वेबसाइट ट्रैफिक से बचने के लिए समय रहते अपना फॉर्म भर लें।


UGC NET जून 2025: जरूरी तिथियां

आयोजनतिथि
अधिसूचना जारी / पंजीकरण शुरू16 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि7 मई 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि8 मई 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)
आवेदन सुधार विंडो9 से 10 मई 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)
परीक्षा की तिथि21 से 30 जून 2025
परीक्षा शहर और प्रवेश पत्रजल्द ही सूचित किया जाएगा

🔶 आयु सीमा (1 जून 2025 तक):

  • जेआरएफ (JRF) के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • सहायक प्रोफेसर और पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

🔶 आवेदन शुल्क (ऑनलाइन माध्यम से):

श्रेणीशुल्क
सामान्य वर्ग₹1150
EWS / OBC (नॉन-क्रीमी लेयर)₹600
SC / ST / ट्रांसजेंडर₹325

आवेदन प्रक्रिया के चरण:

  1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “UGC-NET June 2025: Click Here to Register/Login” लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया रजिस्ट्रेशन करें – नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि दर्ज करें।
  4. लॉगिन कर फॉर्म भरें और पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें।
  5. अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  6. फॉर्म की सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक जांचें और सबमिट करें।
  7. आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें