UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट: 5,158 कैंडिडेट्स ने JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई किया

लखनऊ डेस्क: UGC NET दिसंबर 2024 का परिणाम अब जारी कर दिया गया है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक किया जा सकता है। इस परीक्षा में कुल 5,158 उम्मीदवारों ने जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए तथा 1,14,445 उम्मीदवारों ने पीएचडी के लिए सफलता हासिल की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आयोग ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में 8 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 6,49,490 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 5,158 उम्मीदवारों ने जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए क्वालिफाई किया, जबकि 48,161 उम्मीदवारों ने असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन के लिए सफलता पाई। 1,14,445 उम्मीदवारों ने केवल पीएचडी के लिए क्वालिफाई किया है।

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट कैसे देखें?

  1. सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर दिए गए UGC NET स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
  4. रिजल्ट देखें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन