UGC NET 2025: रजिस्ट्रेशन में रिकॉर्ड तोड़ संख्या, 7.5 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा जानें कितने हुए सफल

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 25 से 29 जून 2025 के बीच देशभर के 285 शहरों में कुल 10 शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, श्रेणीवार और विषयवार कटऑफ भी जारी कर दी गई है।

10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 7.5 लाख ने दी परीक्षा

एनटीए के अनुसार, यूजीसी नेट जून 2025 सत्र के लिए कुल 10,19,751 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 7,52,007 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। यानी कुल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में से करीब 73.8% ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2,67,744 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।

परीक्षा 85 विषयों में आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), सहायक प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए पात्रता सुनिश्चित करना था।

कितने हुए सफल? यहाँ जानिए पूरी संख्या

यूजीसी नेट जून 2025 में विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 1,88,333 उम्मीदवार पात्र घोषित किए गए हैं:

  • JRF और सहायक प्रोफेसर दोनों के लिए: 5,269 उम्मीदवार
  • केवल सहायक प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए: 54,885 उम्मीदवार
  • केवल पीएचडी प्रवेश के लिए: 1,28,179 उम्मीदवार

अब आगे क्या करें?

जो उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं, वे संबंधित यूनिवर्सिटी और संस्थानों में पीएचडी प्रवेश या शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कोरकार्ड और कटऑफ का प्रिंटआउट भविष्य की आवश्यकताओं के लिए सुरक्षित रखना जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज