उधम सिंह नगर डबल मर्डर केस : दोहरा हत्याकांड में शामिल 6 हत्यारोपी गिरफ्तार

उधमसिंहनगर : उधम सिंह नगर पुलिस ने डबल मर्डर मामले के छह आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया । जमीन विवाद के कारण यह हत्या की गई थी। हत्यारोपियों में पांच भाई शामिल है।पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

सोमवार को रुद्रपुर में दुकान पर कब्जा करने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने गुरमेज सिंह और मनप्रीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों मृतक पिता पुत्र थे।

दरअसल 5 साल पहले गुरमेज सिंह ने गल्ला मंडी में अवधेश सलूजा से दुकान किराए पर ली थी। इस बीच अवधेश ने ग्रामीण बैंक में इस दुकान को गिरवी रखकर 50 लाख रुपए का लोन ले लिया। अवधेश जब लोन नहीं चुका पाया तो ग्रामीण बैंक ने दुकान की नीलामी कर दी थी और गुरमेज सिंह ने नीलामी में 48 लाख रुपए में यह दुकान खरीद ली थी तभी से अवधेश गुरमेज सिंह से रंजिश रखने लगा।

रविवार की रात को गुरमेज के बड़े पुत्र सुरेंद्र ने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो अवधेश सलूजा और उसका भाई दिनेश सलूजा जेसीबी से दुकान की दीवार तुड़वा रहे थे इसके बाद सुरेंद्र सिंह अपने पिता गुरमेज सिंह और छोटे भाई मनप्रीत सिंह के साथ दुकान पहुंचे तो अवधेश सलूजा ने उन पर फायरिंग कर दी। जिस कारण गोली लगने से गुरमेज सिंह और मनप्रीत सिंह की मौत हो गई । घटना के बाद आरोपी फरार हो गए । इस घटना के बाद शहर में तनाव पैदा हो गया था और मंगलवार को सिख समुदाय ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रुद्रपुर कोतवाली पर धरना भी दिया।

इधर हत्याकांड का खुलासा करते हुए एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने सर्वलांस , सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्यारोपी अवधेश सालूजा,दिनेश, हेमंत,हरीश,चरणजीत सालूजा और विशाल आनंद को अलग अलग स्थानों से गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे