उचौरी डबल मर्डर: मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम

  • पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारोपी गिरफ्तार, एक फरार
  • पुलिस समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया
  • ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस को पूरा काउंटर करना चाहिए था

सैदपुर, गाजीपुर। उचौरी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। 21 मार्च को दिनदहाड़े अमन चौहान (18) और अनुराग ( 18) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड के बाद पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, तो परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध जताया था।

पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गये। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। शनिवार को ग्रामीणों ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी, पीड़ित पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिया।

परिजन शव लेकर गांव चिलौना कलां लेकर चले आये। सुबह दोनों के अंतिम संस्कार करने की तैयारी हो रही थी। घटना से गुस्साएं ग्रामीण और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजुकमार सिंह गांव में पहुंच गये। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को बीस लाख रुपये की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिया जाये। इसके बाद ग्रामीण शव लेकर हाइवे पर पहुंचकर जाम कर दिया। जाम करने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी।

ग्रामीणों और क्षत्रिय महासभा का कहना था कि जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे। कई थानें की पुलिस फोर्स वहा पहुंच गयी। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन ग्रामीण मौके पर डीएम को बुलाने की मांग पर जमे रहे।करीब एक घंटे तक हाईवे जाम रहे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे शव को नहीं उठाने देंगे।

अपर जिलाधिकारी मौके पहुंचे और मांगों का आश्वासन दिया है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। इसके बाद लोग शव उठाकर श्मशान घाट ले गये। जहां दोनों का अंतिम संस्कार किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई