
अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में क्रिकेट फैंस को एक हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल रहा है। भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी जंग में आमने-सामने हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन बना लिए हैं। अब भारत को ट्रॉफी जीतने के लिए 348 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल करना होगा।
पाकिस्तान की दमदार बल्लेबाजी
पाकिस्तान की टीम एक समय बेहद बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए उन्हें साढ़े तीन सौ से पहले रोक दिया।
- समीर मिन्हास ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए
👉 113 गेंदों पर 172 रनों की जबरदस्त पारी खेली - अहमद हुसैन ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 56 रन बनाए
इन दोनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
भारत के सामने कड़ी चुनौती
अब भारत के सामने आसान काम नहीं है। इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलनी होंगी। मध्यक्रम की भूमिका भी बेहद अहम रहने वाली है।
लीग स्टेज में भारत ने मारी थी बाजी
इससे पहले टूर्नामेंट के लीग चरण में भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए थे, जहां भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में पाकिस्तान के बाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद सैयाम ने भारत को दबाव में जरूर डाला था, लेकिन एरॉन जॉर्ज और कनिष्क चौहान ने मोर्चा संभालते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
इसके बाद दीपेश देवेंद्रन के साथ मिलकर गेंदबाजों ने कमाल किया और पाकिस्तान को 150 रन पर ऑलआउट कर भारत ने 90 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।
भारत की प्लेइंग XI
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, फरहान यूसुफ (कप्तान), हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैयाम















U19 एशिया कप फाइनल: भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, कुछ ही देर में खेल की शुरुआत