
निघासन, लखीमपुर खीरी। थाना सिंगाही क्षेत्र के लालापुर गांव से शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो मजदूर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों के मुताबिक दोनों मजदूर, रंजीत पुत्र हरिकिशन और रामकिशोर पुत्र छोटेलाल, शुक्रवार की रात गांव में अपने ही परिचित दो युवकों के साथ खाना खाकर घर पर रुके थे। लेकिन सुबह होते-होते दोनों युवक मजदूरों को स्विफ्ट डिजायर कार में जबरन बिठाकर फरार हो गए।
परिजनों की नींद खुलने पर जब दोनों मजदूर घर पर नहीं मिले तो अफरा-तफरी मच गई। जल्द ही गांव के लोगों को भी इस घटना की जानकारी मिली, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवारों ने घटना की सूचना सिंगाही थाने में दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी।
रामकिशोर की पत्नी माया देवी ने बताया कि शुक्रवार को योगेन्द्र नामक युवक, जो कार चालक कुलवंत सिंह के साथ गांव आया था, रिश्तेदारी का हवाला देकर उनके घर रुका था। उसने कई परिचितों और रिश्तों का हवाला देकर भरोसा जीत लिया। परिजनों के अनुसार सुबह जब पूरा घर सो रहा था, तभी दोनों मजदूरों को कार में लादकर फरार हो गए।
वहीं, रंजीत की पत्नी माधुरी ने बताया कि सुबह कुलवंत सिंह खेत दिखाने के बहाने रंजीत को जगाकर अपने साथ ले गया। रामकिशोर पहले से ही कार में बैठा हुआ था, जिससे रंजीत ने भी बिना किसी संदेह के कार में बैठने का फैसला किया। उसके बाद दोनों मजदूर रहस्यमय तरीके से लापता हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिस स्विफ्ट डिजायर कार में दोनों मजदूरों को बैठाकर ले जाया गया, वह कार छोटे लाल के नाम पंजीकृत है। कार मालिक द्वारा शंकरपुर चौकी में चोरी की शिकायत पहले ही दर्ज कराई जा चुकी है।
पुलिस ने मामले में संदेह के आधार पर योगेन्द्र नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि योगेन्द्र को कुलवंत सिंह खमरिया थाने से मजदूरी के लिए लेकर आया था। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है और अपहृत दोनों मजदूरों की तलाश में जुटी है।
गांव में इस रहस्यमयी घटना के बाद से दहशत का माहौल बना हुआ है। परिजन बेसब्री से अपनों के सकुशल लौटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।