जहरखुरानी गैंग की दो महिला सदस्य गिरफ्तार

यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर पैसा , जेवरात, उड़ा लेती थी शातिर महिलाएं
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा ऑटो आदि वाहनों में बैठकर लोगों को दोस्ती बढ़ाकर उन्हें नशीली गोलियां पानी आदि में डालकर करउनका सामान चोरी करने वाली दो शातिर महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे नकदी और अन्य सामान बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गुर्जर चौक पर चेकिंग कर रहे थे।इस दौरान राहगीरों को नशीला पदार्थ पिलाकर चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग की दो शातिर महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1620 प्रतिबंध नशीली गोलियां ₹7000 की नकदी व आभूषण सहित गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार अभियुक्त महिलाएं हरियाणा राज्य की रहने वाली है ।जो अपने अन्य साथियों के साथ किराए की गाड़ी में आती है तथा अलग-अलग शहरों में उतर जाती है ।जहां पर वाहनों में बैठकर लोगों से दोस्ती बनाकर उन्हें नशीली गोलियां पानी डालकर उनका सामान चोरी कर लेती है । एक महिला ने अपने नाम कुंती पत्नी राकेश निवासी ग्राम निरावली थाना क्षेत्र जनपद फरीदाबाद हरियाणा बताया है जबकि दूसरी ने अपना नाम सोनम पत्नी करण निवासी उपरोक्त है ।दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें