बिहार में दो वोटर कार्ड पर घमासान! तेजस्वी के आरोप के बाद ही डिप्टी सीएम विजय सिन्हा बोले- ‘दो हैं पर एक को हटाने का आवेदन किया है…’

Bihar Politics on Two Voter Card :  डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो वोट होने का आरोप लगाते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने सिन्हा के खिलाफ एफआईआर और कार्रवाई की मांग की। वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए आरोपों के कुछ घंटेे बाद ही बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर दो वोटर कार्ड रखने के मामले में सफाई दी। उन्होंने कहा कि दो जगह वोटर कार्ड है, लेकिन एक को रद्द करने की एप्लीकेशन दी थी, इसी महीने तक रद्द हो जाएगा।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दो वोट होने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि सिन्हा का नाम लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची के प्रारूप में दर्ज है। दोनों की उम्र अलग-अलग है। इससे साफ है कि सिन्हा ने अपना नाम दो जगहों पर दर्ज करवाने के लिए संशोधन करवाया। अगर ऐसा हुआ है, तो क्या यह अपराध है? अगर सिन्हा ने ऐसा नहीं किया, तो बीएलओ ने अपने आप नाम दर्ज कर लिया होगा, इसलिए चुनाव आयोग बताए कि मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण में विसंगतियां हैं या नहीं?

तेजस्वी यादव ने सिन्हा के खिलाफ एफआईआर और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चुनाव आयोग से मतदाता सूची की विसंगतियों पर स्पष्टीकरण मांगा है।

वहीं, तेजस्वी यादव के इन आरोपों के कुछ ही देर बाद डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा खुद मीडिया के सामने आए। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोप का जवाब दिया। उन्होंने कहा है कि मेरा नाम दो जगहों की मतदाता सूची में है लेकिन इनमें एक जगह पटना में नाम हटाने का आवेदन दिया हुआ है। अभी मतदाता की फाइनल सूची नहीं आई है, इसकी प्रक्रिया चल ही रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की प्रहरी है, संवैधानिक संस्थाओं का अपमान नहीं करती है।

पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा, ‘इनको माफी मांगनी चाहिए और सफाई देनी चाहिए कि ऐसा झूठा आरोप नहीं लगाना चाहिए। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एक वकील ने कहा कि जब बीएलओ घर जाते हैं तब वो नाम के हिसाब से एसआईआर में नाम देते हैं। एसआईआर में इन्होंने (विजय कुमार सिन्हा) फॉर्म नहीं भरा है। तो भी अगर नाम आ गया है तो भी उन्होंने सही तरीक से फॉर्म-7 भरकर डाल भी दिया है कि इस नाम को हटाया जाए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जब हमने फॉर्म भर दिया है और उनकी तरफ से मुझे इसकी रिसीविंग मिल गई है तब वो एक महीने के अंदर मेरा नाम हटा देंगे। अभी त्रुटिकरण संशोधन का समय है और आखिर एक महीने का समय क्यों लिया गया है? यह समय इसीलिए लिया गया है कि अगर किसी सुधार या संशोधन की जरूरत है तो उसे पूरा किया जाए।

यह भी पढ़े : Delhi Accident : सड़क पर मौत बनकर दौैड़ी थार! दो लोगों को कुचला, एकत की मौत, दूसरा घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल