सुल्तानपुर घोष और खागा पुलिस की मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, गिरफ्तार

सुल्तानपुर घोष और खागा पुलिस के बीच हुई एक मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो शातिर बदमाश घायल हो गए। यह मुठभेड़ पुलिस को सूचना मिलने के बाद घेराबंदी करने पर हुई। दोनों बदमाशों की पहचान इरफान और हसमत के रूप में हुई है, जिन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

इरफान के पैर में गोली लगने के बाद उसे पकड़ लिया गया, जबकि हसमत को पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा। दोनों बदमाशों पर चोरी, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामलों में पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं।

इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन बदमाशों से अन्य अपराधों के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है, जिससे कई पुराने मामलों का खुलासा हो सकता है।

यह मुठभेड़ पुलिस की तत्परता और साहस का एक उदाहरण है, जो अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन