रेलवे ट्रैक किनारे बेहोश मिलीं दो किशोरियां, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

हरिद्वार : हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात कुड़ी भगवानपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो किशोरियां बेहोष हालत में पड़ी मिलीं, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है।

गांव की शादी से लापता हुई थीं किशोरियां

जानकारी के अनुसार, दोनों किशोरियां पास के ही गांव की रहने वाली थीं और गुरुवार को गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुई थीं। लेकिन शाम होते-होते वे लापता हो गईं, और देर रात उन्हें रेलवे ट्रैक के पास बेहोष अवस्था में पाया गया।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। रायसी चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी की हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

दूसरी किशोरी के होश में आने पर खुलेगा राज

पुलिस के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों किशोरियों के साथ क्या घटना घटी। दूसरी किशोरी के होश में आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हर एंगल से छानबीन की जा रही है।

रेलवे ट्रैक पर पहुंचना बना रहस्य

सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि किशोरियां रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचीं और वे वहां बेहोश अवस्था में क्यों मिलीं। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे