
जम्मू। उत्तरी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जम्मू तवी से दो विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है इनमें पहली छपरा तक एक विशेष आरक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन नंबर 04670 जम्मू तवी-छपरा वन-वे स्पेशल होगी, जो आज जम्मू तवी से दोपहर को तीन बजे चलेगी।
रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन संख्या 05194 की रेक के साथ चलाई जाएगी। इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 10 एसी चेयरकार, 1 एसी फर्स्ट क्लास, 5 स्लीपर, 4 सामान्य, 1 पेंट्री कार और अन्य कोच शामिल हैं। इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस जम्मू तवी में होगा।
ट्रेन का ठहराव कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, बुरहवाल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान में होगा।
जबकि दूसरी ट्रेन जम्मू तवी से इंदौर तक एक विशेष आरक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 04672 जम्मू तवी दादन वन-वे स्पेशल होगी, जो आज जम्मू तवी से शाम पांच बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन संख्या 12920 की रेक के साथ चलाई जाएगी। इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिनमें एसी चेयर कार, एसी कोच, फर्स्ट एसी, पेंट्री कार, स्लीपर और जनरल कोच शामिल होंगे। इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस जम्मू तवी में होगा।
ट्रेन का ठहराव कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई नगर, ललितपुर, बीना, बड़हेरा शाजापुर, शुजालपुर, मकसूदनचक, देवास, इंदौर में होगा।










