बाघ के अंगों की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, वन विभाग और UPSTF ने की कार्रवाई

लखीमपुर खीरी। उत्तर खीरी वन प्रभाग, बफर जोन, दुधवा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत वन एवं वन्य जीव सुरक्षा माह के दौरान एक बड़ी कार्रवाई में दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। 17 अप्रैल 2025 को यूपी एसटीएफ बरेली को मुखबिर के माध्यम से मिली गुप्त सूचना पर तत्परता दिखाते हुए यह संयुक्त ऑपरेशन अंजाम दिया गया। सूचना के आधार पर प्रभागीय वनाधिकारी सौरीष सहाय के नेतृत्व में वन विभाग की टीम और यूपी एसटीएफ बरेली की टीम ने संयुक्त रूप से ग्राम मकनपुर के पास घेराबंदी कर दो संदिग्ध तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान भागीराम पुत्र जयराम निवासी ग्राम मकनपुर, थाना पलिया, तहसील पलिया, जिला लखीमपुर-खीरी तथा प्रकाश चौधरी पुत्र माधू चौधरी निवासी कैलाली-10, गोदावरी, जिला कैलाली, नेपाल के रूप में हुई है। दोनों के पास से बाघ के अंग — कुल 04 बड़े दांत, 13 छोटे दांत, 18 नाखून (पॉलीथीन में सुरक्षित), बाघ के जबड़े के हिस्से की 03 हड्डियाँ, एक भारतीय 500 रुपये का नोट और 50-50 के चार नेपाली नोट, दो एंड्रॉयड विवो मोबाइल फोन और एक कपड़े का थैला बरामद किया गया। वन विभाग ने बरामद सामग्री को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्तों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अंगों की तस्करी के इरादे की पुष्टि की।

दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, यथा संशोधित, के तहत सुसंगत धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए कठोर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर