शादाब हत्याकांड के वांछित समेत अंतरप्रांतीय हथियारों के दो तस्कर दबोचे

भास्कर समाचार सेवा
गुलावठी । अपराधियां के खिलाफ पूरी तरह मोर्चा खोले हुए गुलावठी के तेजतर्रार पुलिस इंस्पेक्टर अजय शर्मा के नेतृत्व में गुलावठी पुलिस को फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। गुलावठी पुलिस ने ‘ऑपरेशन पाताललोक’ के अंतर्गत दो अंतरप्रांतीय असलहे सप्लायरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन पंप गन एक्शन रिपीटर गन फैक्ट्रीमेड सहित भारी मात्रा में कारतूस एवं स्विफ्ट कार बरामद करने का दावा किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर दिल्ली, उत्तराखंड, उप्र में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल सुफियान गुलावठी में तथाकथित डॉक्टर की हत्या के मामले में वांछित था।
पुलिस महानिरीक्षक/जनपद के पुलिस कप्तान सहित आला पुलिस अधिकारियों की मंशा पर गुलावठी कोतवाल अजय शर्मा खरे उतरते दिख रहे हैं। गुलावठी कोतवाल अजय शर्मा ने इस बार अंतरप्रांतीय असलहे सप्लायरों को गिरफ्तार कर जनपद पुलिस का नाम रोशन किया है। पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि ‘ऑपरेशन पाताल लोक’ के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक गुलावठी पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान में जुटे हुए थे कि सिकंद्राबाद अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान सुफियान पुत्र उमर अली निवासी थाना पाकवाड़ा जनपद मुरादाबाद तथा कामरान अहमद पुत्र नदीम निवासी यमुना बिहार दिल्ली को हथियारों एवं भारी मात्रा में कारतूस के साथ पुलिस ने दबोच लिया।
काबिल-ए-गौर है कि आठ मई को गुलावठी में तथाकथित डॉक्टर शादाब की हत्या हुई थी, जिसके मुख्य अभियुक्त कासिम व उसके साथ सुफियान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सभी हथकंडे प्रयोग कर रही थी। इसी कड़ी में पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त मर्डर के साजिशकर्ता सुफियान व शस्त्रों के सप्लाई करने उसके साथी कामरान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि उपरोक्त हथियारों की सप्लाई देहरादून निवासी सोनू द्वारा इन्हें हरिद्वार के पास कल रात की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल सुफियान शादाब हत्याकांड में वांछित है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त अंतरप्रांतीय स्तर के अपराधी हैं, जिसमें सुफियान के खिलाफ दिल्ली के कई थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अभियुक्त कामरान के खिलाफ नैनीताल उत्तराखंड में भी मुकदमा दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt