बिहार में यूपी के दो तस्कर 307 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण।बिहार की चंपारण जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली गुप्त सूचना के बाद डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर शुरू किये गये वाहन जांच के दौरान एक ब्रेजा कार से 307 लीटर रॉयल स्टेज प्रिमियर व्हीस्की (विदेशी शराब) बरामद किया गया।

इस दौरान दो शराब तस्करो को भी हिरासत में लिया गया है। पकड़े गये तस्करो की पहचान गोरखपुर निवासी विश्वजीत निषाद और रामप्रवेश के रूप में हुई है।जिसने पूछताछ में बताया है,कि शराब की खेप यूपी से ला रहा था।

जिसे गोपालगंज के रास्ते बिहार के अन्य शहर में डिलीवरी देनी थी। डुमरियाघाट थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने गिरफ्तार तस्करो से पूछताछ कर इसके लिंकेज को खंगाला जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें