नॉएडा के स्कूल में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 2 मासूम बच्चो की दर्दनाक मौत…

अतुल शर्मा 

नोएडा थाना 49 क्षेत्र के सलारपुर में स्थित के.एम. पब्लिक स्कूल में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में स्कूल की दीवार गिर गई जिसमें लगभग आधा दर्जन बच्चे दब गए है और एक की मौत हो गई।  इस घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य शुरु कर दिया है।

बताया जा रहा है कि बच्चों की मौत दीवार के नीचे दबने से हुई। यह घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में तीन अन्य बच्चे भी घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी को घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने का आदेश दिया है। सीएम ने घायलों को उचित चिकित्सा मदद सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक शहर के सलारपुर कालोनी स्थित खजान मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छत और दीवार सोमवार की सुबह भरभरा कर नीचे गिर गई। घटना के बाद मलबे से पुलिस ने अभी तक चार बच्चों को निकाल कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस उपाधीक्षक नगर श्वेताभ पांडे ने बताया कि घटना सेक्टर 49 थाना क्षेत्र की है। पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां बचाव और राहत के कार्य में लगी हैं। मलबे में और बच्चों के दबे होने की आशंका है।

घटना से अभिभावकों में भय का माहौल है।

सभी अपने बच्चों को खोज रहे हैं। सीओ ने बताया कि स्कूल के पास में ही खाली पड़े एक भूखंड में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से वहां गड्ढा खोदा गया था। ऐसा लगता है कि इसी वजह से स्कूल की दीवार व छत गिरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें