दो व्यक्तियों पर पुलिस से हमसाज होकर अवैध रूप से पेड़ काटने का रूप, कार्रवाई की मांग

भास्कर समाचार सेवा

कोतवाली देहात : एसपी को एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर मिलकर यूकेलिप्टस के पेड़ कटवाने का शिकायती पत्र दिया। गांव अलीपुर मान उर्फ खेड़ा निवासी सुशील कुमार ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र मे आरोप लगा कि गांव के ही विजय, अजय कुमार और प्रार्थी की सयुंक्त मेंढ हैं जिस पर प्रार्थी के सयुंक्त रूप से लगाए गए यूकेलिप्टस के खडें थे। उन्होंने पुलिस से हमसाज होकर यूकेलिप्टस के पेड काट दिए। पेड काटने का विरोध करने पर उन्होंने मेरे व परिवार के स्वजनो के साथ गाली-गलौज कर दी। जिसकी शिकायत थाने में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की गई। एसपी ने पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…