
नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले 34 वर्षीय युवक ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 47 में रहने वाली एक 51 वर्षीय महिला ने भी अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि आज सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले कमलेश पुत्र बुद्धन राम उम्र 34 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि सेक्टर 47 के ए -ब्लॉक में रहने वाली श्रीमती अमिता पत्नी कृष्ण पाल ( 51 वर्ष ) ने बृहस्पतिवार की रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका की शादी वर्ष 1998 में हुई थी। वह करीब 15 वर्षों से डिप्रेशन की मरीज थी। एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।












