
नैनीताल। मुक्तेश्वर से लौट रहे गाजियाबाद के एक परिवार के आठ पर्यटकों की कार मंगलवार देर रात मल्ला रामगढ़ क्षेत्र में गागर के समीप अनियंत्रित होकर लगभग सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से दाे लाेगाें की माैत हाे गई। छह अन्य लाेग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग स्थानीय लोगों ने 11.46 बजे 112 आपातकालीन सेवा पर सूचना दी कि एक कार मल्ला रामगढ़ क्षेत्र में गागर के समीप गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पर भवाली कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ ने अंधेरे तथा खाई की कठिन परिस्थितियों में खोज और बचाव अभियान चलाकर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद छह घायलों को हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में चालक 32 वर्षीय सचिन और उनकी 12 वर्षीय भांजी लक्ष्मी पुत्री विकास की माैत ही हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में नितिन (32), रुचि (39), कंचन (26), शामा (8), निष्ठा (14) और लव (11) घायल हुए हैं।
चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि कार सवार प्लाट नंबर पांच, शिवपुरी सेक्टर-9, न्यू विजय नगर गाजियाबाद निवासी परिवार के सदस्याें की कार मुक्तेश्वर से घर वापसी के दौरान गागर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन गिरने की आवाज और यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे और पुलिस काे सूचना दी। उन्हाेंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : IndiGo संकट पर हाई कोर्ट ने केंद्र पर उठा दिया सवाल, पूछा- अगर एयरलाइंस की व्यवस्था कमजोर थी सरकार ने क्या किया?












