
मुंबई। रायगढ़ जिले के नवी मुंबई में जेएनपीटी–पनवेल रोड पर बीती रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार पनवेल उपजिला अस्पताल में जारी है। पनवेल पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, नेरुल के छह युवक फलासपे स्थित एक होटल में डिनर के लिए जा रहे थे। जैसे ही कार जेएनपीटी–पनवेल रोड पर पंकज पार्किंग के पास पहुंची, तेज रफ्तार कार एक कंटेनर से जा टकराई। हादसे में सभी छह युवक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
रविवार सुबह उपचार के दौरान दो युवकों—हितेंद्र पाटिल (22) और श्रीनाथ चंद्रशेखर (22) की मौत हो गई। वहीं, कार चालक हर्ष पाटिल (21) सहित चार घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक श्रीनाथ के पिता की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।










