पेड़ लगाने के विवाद में भिड़े दो पक्ष, लाठी-डंडों से जमकर मारपीट, छह घायल

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरैय्या अकबरपुर में खेत की मेड़ पर पेड़ लगाने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि बात लाठी-डंडों तक पहुंच गई। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें छह लोग घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला करने और गाली-गलौज करने के गंभीर आरोप लगाते हुए थाना नीमगांव में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पहले पक्ष के अनुसार, शिवनाथ मिश्रा पुत्र राम स्वरूप मिश्रा निवासी सरैय्या अकबरपुर गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे खेत में पेड़ लगा रहे थे तभी राजकुमार मिश्रा, विकास मिश्रा, अभिनव मिश्रा और विनय मिश्रा ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शिवनाथ के अनुसार, उन्हें बचाने आए उनके बेटे विशाल मिश्रा को भी पीटा गया। हमले में शिवनाथ के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि विशाल को भी काफी चोटें लगी हैं। शिवनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

वहीं, दूसरी ओर राजकुमार मिश्रा पुत्र राम स्वरूप मिश्रा ने भी पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पेड़ लगाने के दौरान शिवनाथ और विशाल मिश्रा ने पहले हमला किया। उनके अनुसार, विवाद के दौरान उनके लड़के विकास, अभिनव और बेटी पूजा मिश्रा मौके पर पहुंचे तो उन पर भी लाठियों से हमला किया गया। इस मारपीट में राजकुमार के सिर और अभिनव के सिर में चोटें आई हैं, जबकि पूजा और विकास को भी काफी चोटें पहुंची हैं। राजकुमार ने भी जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।

घटना की जानकारी मिलते ही नीमगांव पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक सिद्धांत पंवार को सौंपी गई है। दोनों पक्षों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत