महिला से अभद्रता के बाद दो पक्ष भिड़े, बंदूक लेकर धमकाया, एक गिरफ्तार

  • महिला से अभद्रता के बाद दो पक्ष आपस में भिड़े
  • बंदूक लेकर लोगों को धमकाया
  • मारपीट में दो घायल, एक जिला अस्पताल के लिए रेफर
  • बंदूक सहित एक दबंग को पुलिस ने पकड़ा

भास्कर ब्यूरो

गुरसहायगंज कन्नौज। कस्बा के मोहल्ला पठान टोला में बुधवार की सुबह महिला से अभद्रता करने के मामले में विवाद में तूल पकड़ लिया और दो पक्ष भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई और एक व्यक्ति लाइसेंसी बंदूक लेकर आ गया जिसे भीड़ ने छीन लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

कस्बा के मोहल्ला पठान टोला में वाजिद मंसूरी के भाई की पत्नी अपने मकान की छत पर लेटी थी कि सुबह करीब 5:00 बजे पड़ोस में रहने वाला नफीस अपनी बंदूक लेकर उसके पास पहुंचा और अभद्रता कर दी विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और बंदूक की बट मार दी। शोर सुन कर वाजिद का भाई आरिफ मौके पर आ गया जिसने भी जब विरोध किया तो उसके सिर में बंदूक की बट मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और जमकर हंगामा होने लगा। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

गंभीर रूप से घायल आरिफ को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। झगड़े के दौरान बंदूक लेकर जा रहे हैं आरिफ को लोगों ने पकड़ लिया और बंदूक सहित उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना का किसी ने वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें