
गाजियाबाद। देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के आदेश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत लोनी एसीपी सिद्धार्थ गौतम और थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी के नेतृत्व में बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद लोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि लोनी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गौकशी व चोरी की घटना करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है जिन्हें घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिनके कब्जे से दो तमंचा, दो खोखा, दो जिन्दा कारतूस, एक लोहे की नुकीली रॉड, रस्सी, दो दाव (छुरे) गौकशी करने के उपकरण व घटना में इस्तेमाल एक बाइक को भी बरामद किया गया है। एसीपी ने बताया कि रात्रि में लोनी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए गढी सबलू रोड समाधि के पास चेकिंग कर रही थी, तभी दो बाइक सवार व्यक्ति राशिद अली गेट की ओर से आते दिखाई दिए । जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को देखकर बाइक रोकने का बहाना बनाकर धीमा करते हुये एकदम से तेज चलाकर गढी सबलू गांव की तरफ भागने लगे , तभी उनकी बाइक गढी सबलू रोड खडखडी फाटक से 100 कदम पहले फिसल कर गिर गई। जिसे पुलिस द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो उन लोगों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा अपना बचाव करते हुये जवाबी कार्यवाही में फायर किये। जिसमें दोनो बदमाशों के पैरों मे गोली लग गयी। जिससे बदमाश घायल होकर नीचे गिर गये । पुलिस द्वारा मौके पर पकड़े जाने पर बदमाशों ने अपने नाम दिलशाद पुत्र सलीम निवासी चांद मस्जिद के पास अशोक विहार लोनी व मुरसलीन पुत्र अजीज निवासी इस्लामी मदरसे के पास वाली गली जमालपुरा राशिद अली गेट थाना लोनी बताया।
गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम चोरी करते है तथा यदि कोई हमे चोरी करते देख लेता है तो तमंचा दिखाकर डराकर लूट लेते है तथा मौका लगने पर हम गौकशी व गांजा की तस्करी कर लेते है। आज हम जिस बाइक पर सवार थे वह हमनें दिल्ली से करीब तीन महीने पहले चोरी की थी । आज पुलिस वालों ने हमें चेकिंग के लिए रोका था, तो हम भाग निकले थे। पहले हमनें अपने बचाव में जान से मारने की धमकी दी फिर भी पुलिस वाले नही माने तो हमने आपके ऊपर फायर कर दिये थे । पकड़े दोनों बदमाशों पर करीब आधा अर्जुन से अधिक मुकदमे दर्ज है। दोनों ही शातिर किस्म के चोर लुटेरे गांजा तस्कर और गौतस्कर का कार्य करते हैं।