भास्कर समाचार सेवा
इटावा।ब्लाक प्रमुख चकरनगर के लिए सम्पन्न हो रहे उप चुनाव में आज बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दो महिला प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जिसमें एक सपा, तो दूसरा भाजपा समर्पित प्रत्याशी हैं । नामांकन के उपरांत दोनों प्रत्याशियों को दोवारा बुलाकर पर्चों की जांच की गई, जिसमें दोनों पर्चे जांच में सही पाये गये है। बुधवार को दिन भर के इंतजार के बाद सपा समर्पित प्रत्याशी प्रमिला यादव के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच करीब एक बजे नामांकन कराया गया। इसके उपरांत करीब ढाई बजे भाजपा समर्थित प्रत्याशी राधा देवी ने दो समर्थकों के साथ नामांकन कराया। इसके उपरांत करीब सवा तीन बजे दोनों प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा के बीच बारी बारी से बुलाया गया। जांच में दोनों प्रत्याशियों के पर्चे सही पाये गये। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा चकरनगर कस्बा से लेकर क्षेत्र पंचायत सभागार में बनाये गये नामांकन कक्ष तक जगह जगह सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लगाई गई थी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी जसवंतनगर गुलाब सिंह,वशिष्ठ,उपजिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह, उपजिलाधिकारी सदर कौशल किशोर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी भरथना विजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक चकरनगर दीपक सिंह के के अतिरिक्त भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। बताते चलें कि 20 अक्टूबर को नामांकन वापसी का समय रखा गया है। इसके उपरान्त 21 अक्टूबर को क्षेत्र पंचायत सभागार पर 44 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान किया जायेगा,तथा इसी दिन अपराह्न तीन बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना की जायेगी और जीतने वाले प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। अब देखना यह है कि सपा एवं भाजपा समर्थित प्रत्याशियों में से किसके सिर पर जीत का सहरा बंधेगा।