शादी के दो माह बाद विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध मौत

  • पारा थाना क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी की घटना पुलिस ने शव को भेजा पीएम हाउस

लखनऊ। थाना मलिहाबाद की रहने वाली 22 साला सामीन की शादी करीब दो माह पहले पारा इलाके में कांशीराम कॉलोनी निवासी समीर के साथ हुई थी। गुरुवार दोपहर सामीन अपने कमरे में बेहोश पड़ी मिली सास ससुर ने जानकारी बेटे को दी मौके पर पहुंचकर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेजकर मायके वालों को खबर दी। बताते चलें कि मलिहाबाद की रहने वाली सामीन की शादी करीब दो माह पहले पारा निवासी जमील पुत्र समीर से हुई थी। जो वेटर का काम करता था। गुरुवार को घर पर सास और ससुर मौजूद थे। इसी दौरान सामीन कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया रिपोर्ट और मायके वालों की शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें