दवा लेने जा रही महिला से दो मनबढ़ों ने की छेड़छाड़: पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत

[ पीड़ित महिला ]

मुरादाबाद। मुरादाबाद से एक बेहद चोकने वाली खबर सामने आयी है, जहा एक महिला अपनी छह साल की बेटी के साथ घर से दवाई लेने के लिए निकली थी, महिला घर से कुछ दुरी पर पहुंचती है, उसका दो युवक पीछा करने लगते है, दोनों उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर देते है। पीड़िता के मना करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए नाले में फेकने की बात करते है, महिला ने पूरे मामले को लेकर एसएसपी से शिकायत की है।

शनिवार को थाना कटघर क्षेत्र करूला शिव मंदिर की निवासी महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि बीती 20 फरवरी को घर से लंगडे की पुलिया दवाई लेने के लिए निकली थी, घर से निकलते ही फैजान व उसका दोस्त उसका पीछा करने लगे। पीड़िता ने पीछा करने का कारण पूछा तो फैजान ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप भी फैजान व उसके दोस्त पर लगाया है।

महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती प्रार्थना-पत्र में बताया कि फैजान के साथी ने जान से मारकर नाले में फेंकने की बात भी कही थी। महिला ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी सतपाल अंतिल से की है। पीड़िता ने बताया कि उस घटना से बहुत डरी हुई हूं, आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई