
- मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे कप्तान,पुलिस टीम को दिया पच्चीस हजार रुपये का इनाम
रामकोला, कुशीनगर। जिले की स्वाट टीम, साइबर सेल, पडरौना कोतवाली, विशुनपुरा व रामकोला थानों की पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास में रामकोला थाना क्षेत्र अडरौना टोला खैरटिया के एक बगीचे में पुलिस एवं बदमाशों के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गयी। जिसमें 25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे एसपी कुशीनगर संतोष मिश्रा ने पुलिस टीम को शाबासी देते हुए पच्चीस हजार रुपए इनाम की घोषणा की।
बता दें कि मंगलवार को रामकोला क्षेत्र के ग्राम अडरौना टोला खैरटिया में 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र इस्लाम निवासी सोहरौना थाना कोतवाली पडरौना व उसके साथी जावेद अख्तर उर्फ लड्डन पुत्र मो0 सबूर निवासी परसौनी थाना रामकोला से मुठभेड़ हो गयी। जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली से कुतुबुद्दीन उर्फ छोटु व साथी जावेद अख्तर उर्फ लड्डन घायल हो गए। जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी कुशीनगर संतोष मिश्रा ने अपने बयान का वीडियो जारी कर बताया कि हिरासत में लिए शातिर बदमाश हैं। जिसके ऊपर कई मुकदमें है। जो हाल ही में थाना कुचायकोट गोपालगंज राज्य बिहार में पुलिस के ऊपर गोली चलाई थी। जिसमें एक होमगार्ड के पेट मे गोली लगी थी। ये अन्य शराब तस्करी व गोतस्करी में मामलों में ये वांछित था और थाना सेवरही के गैगेस्टर सहित थाना तमकुहीराज के मुकदमें में वांछित चल रहा था आज इसके परसौनी में होने के सूचना प्राप्त हुई। जिसपर तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर मय टीम,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत साइबर सेल थाना जनपद कुशीनगर मय टीम,प्रभारी निरीक्षक रविकुमार राय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर मय टीम,प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर मय टीम,प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर मय टीम,अपराध निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर मय टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी। इस दौरान बदमाशों द्वारा लक्ष्य साध कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम के द्वारा फायर किया गया। जिसमें दोनों अभियुक्तों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष मिश्रा ने पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित करते हुए कहा कि जो भी अपराधी अपराध कारित करने की कोशिश करेगें, कुशीनगर पुलिस द्वारा उनके साथ सख्ती से कार्यवाही की जायेगी।