पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, डिप्टी जेलर का बेटा भी शामिल

भास्कर ब्यूरो

मुरादाबाद । एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा जिलेभर में अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह , सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता के निर्देशन में इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना उनकी टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता ने पुलिस लाइन में इस गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों थाना मझोला के क्षेत्र और रामगंगा विहार में अलग अलग दो लूट की वारदातों के साथ एक बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इन घटनाओं के बाद उनके द्वारा सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता के नेत्र्तव में एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें एसपी सिटी को सूचना मिली थी कि इन सभी लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह सिविल लाइन के क्षेत्र रेलवे हरथला कालोनी में यह बदमाश आने वाले हैं।

एसपी सिटी ने बताया सूचना मिलने के बाद टीम को अलर्ट किया गया और रेलवे हरथला कालोनी स्थित आर्या समाज मंदिर के पास बदमाश आने वाले हैं। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फुटबॉल ग्राउंड में भागने का प्रयास किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग करते हुए पैर में गोली लगने के बाद दोनो बदमाशों मझोला काशीराम नगर निवासी नीशू और जिला सारहनपुर जिला जेल परिसर देवबंद जिला कारागार परिसर निवासी अविरल बताया जाता हैं। एसपी सिटी ने बताया आरोपी अविरल के पिता स्वर्गीय राजकुमार मुरादाबाद जिला जेल के अधिकारी रह चुके हैं। उनकी मृत्यु के बाद पत्नी कल्पना जो देवबंद जिला कारागार की अधीक्षक बताई जाती हैं। यह उनका पुत्र बताया जाता हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि जो बाइक बरामद की गई हैं। वह भी इनके द्वारा सिविल लाइन क्षेत्र से चुराई गई थी।इसके अलावा लुटे गए कुंडल भी बरामद कर लिए गए हैं। एसपी सिटी द्वारा इस गैंग के खुलासे के लिए इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना व उनकी टीम को बधाई भी दी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी अविरल ने बताया कि वह नशे का आदि है और नशे का शौक़ पूरा करने के लिए वह गत आठ सालों से इस तरह की चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। दोनो बदमाशों पर अलग अलग आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज बताए जाते हैं। इनके कब्जे से दो तमंचे कुछ नगदी भी बरामद की गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई