
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जनपद में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों ने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। बड़कोट और चिन्यालीसौड़ क्षेत्रों में हुई इन दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। दोनों घटनाओं के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने तत्परता से राहत और बचाव कार्य किया।
बड़कोट: बोलेरो 150 मीटर गहरी खाई में गिरी, युवक की मौत
25 मई को थाना बड़कोट के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि खरादी, यमुनोत्री रोड पर एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया है।
- वाहन संख्या: UK-03TA1142
- वाहन में केवल एक व्यक्ति सवार था
- बोलेरो अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी
- मृतक की पहचान 26 वर्षीय संतोष राणा, पुत्र बूटा राम, निवासी स्यालव, उत्तरकाशी के रूप में हुई
एसडीआरएफ टीम, उपनिरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और कठिन परिस्थिति में शव को बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया। इसके बाद शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
चिन्यालीसौड़: सड़क पर पलटा ट्रक, एक की मौत, तीन घायल
दूसरा हादसा चिन्यालीसौड़ के बनचौरा-नैनबाग क्षेत्र में हुआ।
- ट्रक संख्या: UK10CA 0592
- ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 7 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर पलट गया
- ट्रक में चार व्यक्ति सवार थे
- 44 वर्षीय संजय थापा, पुत्र गोकुल थापा, निवासी थारवाली, मोहल्लेवाला, देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई
- शेष तीन व्यक्ति घायल अवस्था में ट्रक के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया
ये भी पढ़े – विमल नेगी केस पर गरमाया सियासी पारा, सीएम सुक्खू ने जताई नाराजगी
तेज रफ्तार और लापरवाही बन रही जानलेवा
इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर यह दर्शाया है कि तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने की घटनाएं पहाड़ी क्षेत्रों में जानलेवा साबित हो रही हैं। प्रशासन की ओर से लगातार सावधानी बरतने और सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की जा रही है।