राजधानी लखनऊ में हाईकोर्ट के दो वकीलों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को दोनों वकीलों का शव पानी में तैरती हुई वेन्यू कार हुंडई में से मिला है। मृतकों की पहचान शशांक सिंह और कुलदीप कुमार अवस्थी के रूप में हुई है।
बता दें कि हरदोई के बहेड़ा हाउस नघेटा मार्ग निवासी 37 वर्षीय शशांक सिंह पुत्र संजय कुमार सिंह हाईकोर्ट में ब्रीफ होल्डर के पद पर और लखनऊ के 213 कौशलपुरी आवाससमिति खरगापुर थाना गोमती नगर विस्तार निवासी 40 वर्षीय कुलदीप कुमार अवस्थी पुत्र कृष्ण कुमार हाई कोर्ट में स्टैंडिंग काउंसिल के पद पर तैनात थे।
हाईकोर्ट अधिवक्ता शशांक सिंह और कुलदीप कुमार अवस्थी का शव वाहन संख्या UP32NE1110 वेन्यू कार में मिला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।