
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम रोड पर सोमवार देर रात को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। छह से अधिक लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सैरपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार कोरी ने बताया कि आईआईएम रोड पर आर-से लॉन के सामने सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और सामने खड़े व गुजर रहे कई वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान गुडंबा निवासी राजकुमार 37 और मिथलेश 40 के रूप में हुई हैं। ये दोनों कैटरिंग का काम करते थे। हादसे के समय वे अपने काम से लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। टक्कर मारने वाले कार चालक की भी हालत नाजुक है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।











