दिल्ली में ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार, बाजारों में बम धमाका करने की थी साजिश

दिल्ली पुलिस ने ISIS के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर दिल्ली के बाजारों में बम धमाके की योजना को नाकाम कर दिया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।

पूछताछ में पता चला है कि ये आतंकवादी ISIS के निर्देश पर दिल्ली में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। घटना के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने ISIS टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और उससे जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक दिल्ली का निवासी है, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश का है। दोनों संदिग्धों से संबंधित सामान भी बरामद हुआ है।

एक आतंकी की गिरफ्तारी भोपाल से हुई है, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी दिल्ली के एक भीड़-भाड़ वाले इलाके से की गई है। यह दोनों आतंकी दिल्ली के प्रमुख बाजारों को टारगेट बनाने की योजना बना रहे थे।

यह भी पढ़े : ‘मेरी पत्नी को आंख मारी..’ जब पेट्रोल पंप पर कूटे गए SDM साहब तो बनाने लगे बहाने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें