
Delhi News : दिल्ली के नरेला में एमके स्विमिंग पूल में दो नौ साल की बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने ठेकेदार अनिल और केयर टेकर मुनील को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर नरेला थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर स्विमिंग पूल के ठेकेदार अनिल और केयर टेकर मुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तकिये का कवर, चादर, आपत्तिजनक सामान और डीवीआर बरामद किए हैं। वहीं, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश रही है कि आरोपियों ने कहीं अन्य लड़कियों के साथ भी इस तरह की कोई हरकत तो नहीं की है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्विमिंग पूल से करीब छह से सात किलोमीटर दूर रहने वाली दोनों नाबालिग बच्ची बस से नरेला स्थित इस स्विमिंग पूल पांच अगस्त को तैराकी करने आई थी। इससे पहले भी दोनों नाबालिग यहां एक बार आ चुकी थी।
यह भी पढ़े : मूक बधिर युवती के साथ गैंगरेप! CCTV में हैवानों से बचने के लिए भागती दिखी, पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों आरोपी गिरफ्तार