
- अपहरणकर्ताओं ने मांगी दस लाख रुपए की फिरौती
- खोज में पुलिस की टीमें रवाना, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने का प्रयास
- गुरुवार को दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी
- फिरौती मांगने की खबर मिलते ही घरवालों में मचा कोहराम
लखनऊ। आलमबाग के तालकटोरा रोड स्थित वीजी कॉलोनी निवासी नौ वर्षीय अर्जुन व छह वर्षीय प्रदुम्न का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने दोनों बच्चों के पिता से दस लाख रुपए फिरौती मांगी है।
पुलिस ने गुरुवार को गुमशुदगी दर्ज की थी, लेकिन शुक्रवार को मामला अपहरण का सामने आने पर उसके होश उड़ गए। पुलिस अधिकारी अपहर्ताओं की तलाश में जुट गए हैं। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने बताया कि बच्चों को सकुशल बरामद और अपहरणकर्ताओं को दबोचने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं और उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे। फिलहाल बच्चों को अगवा करने का शक किसी जानने वालों पर ही गहरा रहा है।
आलमबाग क्षेत्र के तालकटोरा रोड पर स्थित वीजी कॉलोनी में रहने वाले संजय सिंह मैकेनिक हैं और वहीं के रहने वाले संजय यादव आटो चालक हैं। बताया जा रहा है कि उनके बच्चों अर्जुन और प्रद्युम्न गुरुवार दोपहर घर के बाहर खेल रहे थे कि अचानक लापता हो गए। बताया जा रहा है कि देर तक घर न पहुंचने पर दोनों परिवार के लोग बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
इसके बाद घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी कि शुक्रवार सुबह घरवालों के मोबाइल फोन काल कर बच्चों को अगवा किए जाने की जानकारी दी।
फोन करने वालों ने बच्चों को छोड़ने के बदले दस लाख रुपए फिरौती मांगी है। परिवारीजन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बच्चों के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी।
अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के लिए क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और पुलिस को लगाया गया है।
अधिकारियों का मानना है कि घर के सामने से बच्चों को ले जाते सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहे हैं। ऐसे में बच्चों के अपहरण का शक किसी जानने वालों पर ही गहरा रहा है। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के मुताबिक इस मामले में पुलिस की टीमें लगातार अलग-अलग दिशाओं में दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही अपहरणकर्ता पकड़ लिए जाएंगे और बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीमें सीमावर्ती जिलों की पुलिस का भी मदद ले रही है। हालांकि सूत्रों की मानें तो पुलिस को अपहरणकर्ताओं के बारे में सुराग मिल गया है। वहीं घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है और करीबी व घर वाले बच्चों को सही सलामत वापस आने की दुआ मांग रहे हैं।