
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्ञानपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में मंगलवार रात बारात में फोटो खींचने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ग्राम रम्पुरा निवासी राम आसरे की पुत्री छाया की शादी मैनपुरी के करहल चौराहा निवासी अमन से हो रही थी। जयमाल कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफरों का मैनपुरी निवासी सुनील और आशु से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ते ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
हंगामे के बीच मेहमानों में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। घायल सुनील ने आरोप लगाया कि इस दौरान तीन लोगों ने उसका मोबाइल और 24 हजार रुपए छीन लिए।
सूचना पर यूपी-112 पुलिस पहुंची और समझाइश देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार, मामला दर्ज कर दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं।










