
सिद्धार्थनगर। भारत से ले जाकर नेपाल में मादक पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में नेपाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को ब्राउन शुगर के साथ एक कार को भी पकड़ा। जानकारी के मुताबिक पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के कपिलवस्तु जनपद अंतर्गत कृष्णा नगर के वार्ड नंबर 2 स्थित लिंक गेट के पास से दो भारतीय एक कार में सवार होकर के कृष्ण नगर जा रहे थे ।
कार MH 02/CD1526 मुख्यमार्ग से एस एस बी चेक पोस्ट भारतीय कस्टम विभाग के चेक पोस्ट को पार कर जैसें ही नेपाल लिंक गेट के पास पहुंची की नेपाली प्रहरियों ने कार की तलाशी लिया तलाशी के दरमियान कार में सवार लोगों के पास से ब्राउन शुगर मादक पदार्थ 260 मिलीग्राम बरामद हुए
नेपाली प्रहरियों ने दोनों व्यक्तियों के साथ कार को भी अपने कस्टडी में लेलिया उन दोनों कथित आरोपियों की पहचान ईकरामुद्दीन उम्र लगभग 36 साल और नसीम उम्र लगभग साल निवासीगण दुधवानिया बुजुर्ग थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
नेपाली प्रहरी ने दोनों कथित आरोपियों को न्यायालय कपिलवस्तु भेजा न्यायालय ने उन अपराधियों को 7 दिन की रिमांड पर नेपाली प्रहरी को सौंप दिया नेपाली पुलिस द्वारा बरामदगी की गई मादक पदार्थ को लेकर के सरहद पर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे चेकिंग पर सवाल उठ रहा है लोगों का कहना हैं कि यदि भारत में ईमानदारी से सघन चेकिंग होता तो कथित अपराधी भारत में ही पकड़े जाते।
बताते चले कि स्थानीय उपनगर बढ़नी एवं पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के कस्बा कृष्णा नगर के आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों के सेवन का प्रचलन बढ़ गया है। जिससे पूरे क्षेत्र में मादक पदार्थों की आपूर्ति बढ़ गई है। मादक पदार्थों की मांग ज्यादा होने और आपूर्ति कम होने के कारण यहां पर ज्यादा मुनाफा मादक पदार्थ के व्यवसाय में लगे लोग कमा रहे हैं













