अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दो सौ अस्सी बच्चों के नए एडमिशन हुए: महानिदेशक

लखनऊ। अटल अवासीय विद्यालय की महानिदेशक गज़ल भारद्वाज ने लखनऊ में पत्रकारों को बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में तीन सौ साठ विद्यार्थी का एडमिशन हुआ था और इसमें शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दो सौ अस्सी बच्चों के नए एडमिशन हुए हैं। यह बताना सुखद है कि इस तरह शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कुल छात्रों की संख्या 640 होगी।

महानिदेशक ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय फिलहाल बंद चल रहे है और आगामी 16 अप्रैल, 2025 को पुनः खुलेंगे। अटल आवासीय विद्यालयों में अटल आवासीय समिति बनायी गयी है, जिसमें अनुमोदित संख्या के अनुरूप टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपलब्ध है। नए सत्र में छात्र-छात्राओं का उनके गुरूजनों की ओर से भव्य स्वागत किया जायेगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शिक्षार्थियों की सुविधाओं का विद्यालय परिवार पूरा ख्याल रखेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर