जालौन में शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी आग, जलकर राख हुआ लाखों का सामान

जालौन। तहसील के ग्राम गायर में मंगलवार की सुबह देशराज पुत्र लल्लूराम के घर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है की आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग की लपटें तेजी से फैलते हुए पास में बने सुनील के मकान तक पहुंच गईं।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में देशराज का करीब दो लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के प्रयास में उनके दोनों हाथ झुलस गए, जबकि तीन बकरियां भी आग की चपेट में आकर झुलस गईं।

देशराज ने बताया कि आग लगने से उनके घर में रखा गेहूं, भूसा, कूलर, पंखा और प्लंबिंग की मशीनें भी जल गईं। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : JDU के बाद RJD ने भी की बड़ी सफाई! पार्टी से 27 नेताओं को निकाल फेंका बाहर; एग्जिट पोल पूरी तरह बैन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें