
हरगांव /सीतापुर। जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुयी भिड़ंत में चले लाठी डंड़ों के साथ एक पक्ष द्वारा की गई हवाई फायरिंग से सुबह सुबह माहौल गर्म हो गया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बलरामपुर मजरा ग्राम सभा गुरुधपा में जमीनी विवाद को लेकर आज सुबह 8:00 बजे दो पक्ष आमने सामने आ गये। कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई लाठी डंडे, ईंट गुम्मे चलने लगे।
एक पक्ष से हवाई फायरिंग भी की गई जिससे इलाके में दहशत व्याप्त हो गयी। बताते हैँ कि वीरेंद्र यादव व गाँव के ही मदन पाल यादव के बीच में एक खेत को लेकर विवाद था जिसमें खेत की नपाई कराई गई तो मदन पाल पक्ष को वह खेत मिल गया। जिस पर मदन पक्ष के लोगों द्वारा मोबाइल पर दूसरे पक्ष को चिढ़ाने के लिए एक विजय प्रदर्शन करते हुए स्टेटस लगा दिया।
नागवार लगने पर वीरेंद्र पक्ष के लोगों ने इस प्रदर्शन पर एतराज जताया इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच में वाद विवाद शुरू हो गया फिर जमकर लाठी डंडे, ईंट गुम्मे चलने लगे।मदन पक्ष ने हवाई फायरिंग भी की। जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बीच पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मर्डर की सूचना दे दी। जिससे पुलिस के हाँथ पाँव फूल गए। मर्डर की सूचना झूठी निकली।
बलरामपुर की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हरगांव पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी गई है पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के चोटिलों की मेडिकल जांच कराई जा रही है पुलिस मामले की जाँच कर रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया दोनों पक्षों से तहरीर मिली है,मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बक्सा नहीं जाएगा।












