खाटू श्याम के दर्शन करने गए मथुरा के दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

  • थाना फरह क्षेत्र के नगला छीतर निवासी दोस्त अपनी बाइक पर सवार होकर खाटू श्याम के दर्शन करने निकले थे

मथुरा। दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर खाटू श्याम के दर्शन वापिस आ रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा राजस्थान के दोसा में हुआ,दो दोस्तों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाना फरह क्षेत्र के नगला छीतर निवासी दोस्त अपनी बाइक पर सवार होकर खाटू श्याम के रविवार की शाम दर्शन करने निकले थे।

सोमवार वापिस आते समय दौसा जिले के गांव जटवार के पास खड़े केंटर से टकरा गई बाइक टकराने से फरह क्षेत्र के नगला छीतर निवासी बंटी पुत्र पप्पू और उसका मित्र नवीन पुत्र अमर सिंह की मौके पर मौत हो गई मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया उनकी जेब में रखे कागजों के आधार पर शिनाख्त हुई और ओर स्थानीय पुलिस ने उनके गांव में सूचना दी।

सूचना मिलते ही गांव में कोहरा मच गया बताया गया है कि बंटी की दो साल पूर्व शादी हुई थी और उस।पर दो साल की एक बेटी भी है बंटी मथुरा में रहकर जेसीबी चलता था और नवीन उसके साथ हेल्पर था रविवार की छुट्टी होने के कारण दोनों खाटू श्याम गए ओर रास्ते हादसा हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई