साईंबाबा संस्थान के दो कर्मचारियों की अज्ञात बदमाशों ने किया निर्मम हत्या, एक घायल

मुंबई । शिरडी में साईं बाबा संस्थान के दो कर्मचारियों की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। ड्यूटी पर जाते समय सोमवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अहिल्यानगर जिले के शिरडी में साईबाबा संस्थान के तीन कर्मचारियों पर अलग-अलग स्थानों पर हमले की घटनाएं हुईं। कर्मचारी सुभाष साहेबराव घोडे (45) पर चाकू से हमला साईनगर इलाके में और कर्मचारी नितिन कृष्ण शेजुल (32) पर चाकू से हमला साकुरी इलाके में अज्ञात बदमाशों ने किया। हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे कर्मचारी कृष्णा देहरकर पर नादुरखी रोड पर हमला किया गया। उनका लोनी के प्रवरा अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी नागरिकों का कहना है कि इन घटनाओं के बाद पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद नागरिकों ने भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुजय विखे पाटिल से संपर्क किया। इसके बाद सुजय विखे पाटिल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई करने और आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

सुजय विखे पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में पुलिस कर्मी इन घटनाओं को मामूली घटना बताकर नजरअंदाज कर रहे थे। सुजय विखे ने कहा कि इन पुलिस वालों को तत्काल निलंबित किए जाने के लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और पता लगा रही है कि कहीं आरोपियों ने इन दोनों से पुरानी दुश्मनी का बदला तो नहीं लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल