लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को यूपी में 213 नए केस मिले हैं। सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में आए हैं। पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 98 केस मिले हैं तो वहीं गाजियाबाद में 56 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।
लखनऊ में 10 मरीजों की पुष्टि
इसी तरह आगरा में 15, लखनऊ में 10, मेरठ में 8, वाराणसी में 3, ललितपुर में 4, महराजगंज में 3, बुलंदशहर-गोरखपुर में 2-2 केस आए हैं। अलीगढ़-मथुरा-सहारनपुर में भी 2-2 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1199 हो गई है। जबकि 133 लोग रिकवर हुए हैं।
कोरोना ने ले ली बाराबंकी में दो की जान
24 अप्रैल को जारी सरकारी रिपोर्ट में बाराबंकी जिले में 2 की मौत दर्ज की गई है। हालांकि, सरकारी आंकड़े के मुताबिक, बाराबंकी में मौजूदा समय में ना ही कोई एक्टिव केस है और ना ही कोई नया केस पाया गया है।
उधर इस मामले पर बाराबंकी के सीएमओ रामजी वर्मा का कहना है कि “जिले में कोरोना से कहीं पर भी कोई मौत नहीं हुई है। इस तरह का कोई भी मामला उनके संज्ञान में अभी तक नहीं आया है। यहां पर कोरोना का एक भी नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। जिले में एक्टिव केस की संख्या शून्य है।”
लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हलचल
लखनऊ में रविवार को कोरोना के 10 नए मरीज मिले। इनमें लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की दो छात्राएं भी हैं। दोनों छात्राओं में लक्षण दिखने के बाद टेस्ट कराया गया तो वे कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने दो दिनों के लिए कक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है।
कालेज की प्रिंसिपल आश्रिता दास ने बताया कि 2 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से कैंपस में सैनिटाइजेशन कराया रहा है। इस दौरान स्कूल में चल रहे असेसमेंट भी टाले गए है। हालांकि 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अपने निर्धारित शेड्यूल पर होंगी।
24 घंटे में 1 लाख 13 हजार 162 सैंपल की जांच
यूपी में गुरुवार को एक दिन में 1 लाख 13 हजार 162 सैंपल की जांच हुई। जिसमें कोरोना के 213 नए मामले रिपोर्ट हुए। 24 घंटे में 133 लोग रिकवर हुए हैं।
बढ़ता संक्रमण बना बच्चों के लिये खतरा
यूपी के स्कूलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। सबसे अधिक परेशानी पैरेंट्स को यह है कि इस प्रकार की स्थिति में वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें या नहीं भेजें। वहीं, स्कूल प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन और सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि अगर बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें स्कूल न भेजें। लखनऊ के स्कूलों में भी अब बच्चों के लिए जारी कोविड प्रोटोकाॅल का स्कूल में पालन कराने पर जोर दिया जाने लगा है।
जानिए कितने करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आकंड़ा 31 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच गया है। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 31 करोड़ 10 लाख 55 हजार 774 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 15 करोड़ 29 लाख 14 हजार 30 को पहली डोज व 12 करोड़ 88 लाख 31 हजार 86 को दोनों डोज लग चुकी है।
यूपी में इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 32 लाख 55 हजार 482 को पहली डोज व 89 लाख 6 हजार 187 को दोनों डोज लगा दी गई है। वहीं 12 से 14 वर्ष के 41 लाख 77 हजार 872 बच्चों को पहली डोज व 63 हजार 476 को दोनों डोज लग चुकी है। जबकि प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 26 लाख 93 हजार 392 है।
लखनऊ और NCR वालों को मास्क पहनने का आदेश- सीएम योगी
CM योगी ने लखनऊ सहित NCR के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाये जाने को अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिह्नित कर टीके की डोज दी जाएगी। CM ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किए जाने और लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग करने के आदेश दिए हैं।