
Delhi Bomb Threat : दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट स्टीफन कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
धमकी मिलने के तुरंत बाद पुलिस की बम निरोधक टीम, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और स्पेशल पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से दोनों स्कूलों के परिसर को खाली करवा लिया गया है। अभी तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
बता दें कि दिल्ली के कई पब्लिक स्कूलों को लगातार फिर से ऐसी ही धमकियां मिल रही हैं। यह धमकी मंगलवार (15 जुलाई) को मिली है।
पुलिस ने कहा है कि जांच जारी है और किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु मिलने तक सतर्कता बरती जा रही है।