
Seema Pal
सोशल मीडिया पर प्यार की दास्तानें कई सुनी होंगी। इटावा की ये प्रेम कहानी हर किसी का दिल छू रही है। जहां दो मूकबधिर प्रेमी युगल निक्की और सोहित ने इंटरनेट में एक-दूजे को इशारों में हां कहा और प्यार की नई परिभाषा लिख दी। दोनों ने इटावा में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ही मूकबधिर हैं और अलग-अलग देश में रहते हैं। मगर उनके प्यार में कोई सीमा बाधा नहीं बन पाई।
निक्की और सोहित का प्यार देश और भाषा-आवाज के बंधन से दूर है और दोनों ने बिना किसी शर्त के ही शादी भी कर ली। इन दोनों ने यह साबित कर दिया कि जब दिल एक-दूजे के लिए धड़कते हैं तो कोई मर्यादा या रुकावट प्यार के रिश्ते को नहीं तोड़ पाती।
उत्तर प्रदेश के इटावा में प्रियंका उर्फ निक्की और साहिल उर्फ सोहित की शादी की चर्चा खूब हो रही है। प्रियंका जो भरथना के रमायन गांव की रहने वाली मूकबधिर युवती है और साहिल जो न्यूज़ीलैंड में होटल और रेस्टोरेंट व्यवसाय चला रहे हैं, दोनों का यह प्रेम उदाहरण प्रस्तुत करता है कि सीमाएं केवल हमारी सोच तक होती हैं, और जब सच्चा प्रेम हो, तो सब कुछ संभव होता है।