
स्योहारा। एक युवक ने इच्छा के विरुद्ध हो रही शादी से नाराज होकर पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली। युवक की दो दिन बाद शादी होनी थी। युवक की मौत के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
बुधवार की सुबह दस बजे थाना क्षेत्र के गांव सिपाहियोंवाला निवासी अंकित कुमार (26) पुत्र देवेन्द्र सिंह ने गांव से तीन किमी दूर जंगल में बलवीर सिंह पुत्र मल्लू सिंह के खेत में शीशम के पेड़ की डाल से प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। खेतों पर काम करने गये ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटका देखा तो घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने पर सीओ धामपुर सर्वम सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार व फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। मृतक अंकित के पिता देवेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका पुत्र मंगलवार की रात से गायब था। पूरी रात अंकित की तलाश की गयी मगर कहीं नहीं मिला। परिजनों के अनुसार अंकित की दो दिन बाद नहटोर के गांव महमूदपुर में बारात जानी थी। अंकित गांव निवासी किसी के रिस्तेदारी में एक अन्य लड़की से प्यार करता था और अंकित इस शादी से खुश नहीं था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।