
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी साफ दिखाई देने लगा है। ताजा हालात के मद्देनज़र इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, जबकि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को यूएई (UAE) स्थानांतरित कर दिया गया है। इस तनावपूर्ण माहौल में दो क्रिकेटर भाई—सैम करन और टॉम करन—भी संकट में फंस गए हैं।
इंग्लैंड से ताल्लुक रखने वाले ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल दो अलग-अलग लीगों में खेल रहे हैं। सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से IPL में हिस्सा ले रहे हैं, वहीं उनके बड़े भाई टॉम करन पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की टीम का हिस्सा हैं।
सैम करन की मुश्किलें बढ़ीं, CSK के 2 मैच बाकी
IPL स्थगित होने से सैम करन के सामने असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम को अभी राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लीग स्टेज के दो मुकाबले खेलने हैं। अब यह स्पष्ट नहीं है कि ये मैच कब और कहां होंगे, जिससे सैम करन को लंबे इंतजार के लिए तैयार रहना पड़ सकता है।
टॉम करन पाकिस्तान में फंसे
दूसरी ओर, टॉम करन भी गंभीर स्थिति में हैं। PSL 2025 को यूएई स्थानांतरित तो कर दिया गया है, लेकिन भारत के हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान ने अपने सभी एयरपोर्ट्स बंद कर दिए हैं। नतीजतन विदेशी खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान से बाहर निकलना फिलहाल लगभग असंभव हो गया है, और टॉम करन इसी वजह से पाकिस्तान में फंसे हुए हैं।
IPL 2025: 58 मैच के बाद टूर्नामेंट रुका
गौरतलब है कि IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी और अब तक कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके थे। लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव अपने चरम पर पहुंच गया, जिसके चलते BCCI को टूर्नामेंट को रोकने का फैसला लेना पड़ा। अब सवाल यह है कि बचे हुए 16 मैचों का भविष्य क्या होगा।
PSL 2025 के शेष मैच UAE में
IPL के स्थगन से एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL के बचे हुए 8 मैचों को यूएई में आयोजित करने का निर्णय लिया। इनमें 4 प्लेऑफ मैच भी शामिल हैं। 7 मई तक PSL में 26 मुकाबले खेले जा चुके थे।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे और क्या सैम और टॉम करन इस मुश्किल दौर से सुरक्षित बाहर निकल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान: कौन किससे ज्यादा खतरनाक है परमाणु हथियारों के मामले में?