
नूंह, हरियाणा। जिले के रीठट गांव में देर रात करीब एक बजे एक मकान अचानक ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे में दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्चा और उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
बारिश के कारण मकान गिरने की आशंका जताई जा रही है। घायल पांच वर्षीय सलमान को दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि माता-पिता का इलाज नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में जारी है।














