फरीदाबाद में बाइक नाले में जा गिरने से दो बच्चों की मौत

फरीदाबाद में शादी से लौट रहा पूरा परिवार बाइक समेत नाले में गिर गया। डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि दंपती के साथ उनकी एक बेटी को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस के मुताबिक, राजीव कॉलोनी निवासी दाताराम अपनी पत्नी रजनी और तीन बच्चों साक्षी (8), मीनाक्षी (6) और बेटा निखिल (4) के साथ तिगांव में एक शादी समारोह से बाइक पर लौट रहे थे। गुरुवार रात वह तिगांव पुल के पास पहुंचे। यहां पर रास्ता खराब होने के कारण उनकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। पूरा परिवार बाइक के साथ नाले में जा गिरा। पुलिस ने नाले के अंदर से दोनों बच्चों के शवों को निकाल लिया है। पुलिस के अनुसार बाइक के नाले में गिरते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और नाले में गिरे परिवार को बाहर निकालने में लग गए। लोगों ने दाताराम, उनकी पत्नी रजनी और छह साल की बेटी मीनाक्षी को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अंधेरा होने के कारण साक्षी को निकालने में देरी हो गई। जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना में उनके 4 साल के बेटे निखिल की भी मौत हो गई। पुलिस जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि बल्लभगढ़ बायपास रोड पर तिगांव पुल के पास सडक़ का निर्माण चल रहा है। इस कारण यहां पर निकलने के लिए एक छोटा सा खराब रास्ता है। लोगों ने निकलने के लिए एक पतली पगडंडी बना रखी है। दाताराम इसी पगडंडी से बाइक को निकालने की कोशिश कर रहा था। इससे बाइक निकालते समय संतुलन बिगड़ गया और पूरा परिवार बाइक सहित नाले में जा गिरा। पुलिस के अनुसार जैसे ही बाइक नाले में गिरी तो पूरा परिवार पानी में डूब गया। नाले में काफी पानी भरा था। दाताराम और उसकी पत्नी रजनी किनारे पर आ गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह उनको बाहर निकाला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई