बहराइच–गोंडा हाईवे पर दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, दोनों बसों के ड्राइवर घायल

पयागपुर, बहराइच : मंगलवार सुबह बहराइच–गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनकटा के पास घने कोहरे ने बड़ा हादसा करा दिया। कम विजिबिलिटी के बीच उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस ओवरटेक कर रही थी, तभी सामने से आ रही प्राइवेट यात्री बस ‘बालाजी एक्सप्रेस’ (UP 47 AT 0213) से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोहरा इतना घना था कि सामने से आती बस दिखाई ही नहीं पड़ी और देखते ही देखते दोनों वाहन भिड़ गए।

टक्कर इतनी तेज थी कि रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित छेदीराम पुत्र मेवाराम के मकान में जा घुसी। मकान के सामने लगी टीन टूट गई और दीवारों में दरारें आ गईं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बसों में अधिक यात्री होते, तो हादसा कहीं अधिक भयावह हो सकता था।

रोडवेज बस में लगभग 10–12 यात्री सवार थे, जबकि प्राइवेट बस में चार यात्री मौजूद थे। सीमित संख्या के कारण सभी यात्री बड़ी दुर्घटना से बच गए। कुछ को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

प्राइवेट बस चालक सतगुरु वर्मा, निवासी उतरौला, को भी मामूली चोटें आई हैं। वहीं रोडवेज बस चालक दिलीप सिंह (उम्र 40 वर्ष), निवासी कुमारगंज (अयोध्या), को सिर में चोट लगी है। डॉक्टरों ने उनके सिर में टांका लगाया है, हालांकि वे खतरे से बाहर हैं और इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों बसों को सड़क से हटवाकर हाईवे पर यातायात बहाल किया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और ओवरटेकिंग बताया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुबह के समय कोहरा लगातार बढ़ रहा था, ऐसे में हाईवे पर भारी वाहन चालकों को अत्यधिक सावधानी की जरूरत होती है। समय रहते राहत कार्य शुरू होने से बड़ा हादसा टल गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें